Ayushman Bharat Yojna 2024 प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना भारत मे जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिन्हे उपचार लेने के लिये आर्थिक रूप से सक्षम नही होते है , उन्ही लोगो के लिये भारत सरकार ने एक योजना बनाई जो सिर्फ गरीब ,सामान्य परिवार के लोगो के लिये हो . केंद्र सरकार द्वारा लाई गई उस जनकल्याणकारी योजना का नाम है ‘प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना ‘ . इस योजना के तहत जो लाभार्थी है उसको सरकार द्वारा ५ लाख रुपये कि मदत कि जाती है |इस योजना के तहत योजना लाभार्थी को ५ लाख तक के सब उपचार फ्री में किये जाते है|केंद्र सरकार ने इस योजना को सन २०१८ से चालू किया था |आज आप सभी जानेंगे कि इसका फॉर्म कैसे भरे ,गोल्डन कार्ड क्या है ,ये कैसे मिलता है ,ये सब Ayushman Bharat Yojna की जानकारी आज आप इसमें जानेंगे|
Ayushaman Bharat Yojna Information आयुषमान भारत योजना
Ayushman Bharat Yojna Information सबसे बडी सेवा देने वाली योजना है इसका सारा काम पेपरलेस होता है.ये कॅशलेस वैद्यकीय कव्हरेज देती है .ये भारत सरकार द्वारा जारी हुई योजना गरीब ,वंचित लोगो को सार्वजनिक अस्पताल और जो सरकार से कनेक्ट प्रायवेट अस्पताल है वहा कोई जाती ,धर्म,आयु बिना देखे इलाज होता है.आयुषमान भारत योजना में अस्पताल से पहले का और अस्पताल में दाखल होने के बाद का खर्चा ये सब इस योजना के अंतर्गत आता है |
आयुषमान भारत योजना अंतर्गत ये उपचार होते है
आयुषमान के अंतर्गत नीचे दिये बिमारियोंके उपचार किये जाते है –
कोरोना |
कॅन्सर |
हृदयरोग |
मलेरिया |
चिकनगुनिया |
मोतीबिंदू |
हेमोडायलिसीस |
इस्केमिक स्ट्रोक |
आयुषमान भारत योजना अंतर्गत ये उपचार नही होते है
आयुषमान के अंतर्गत नीचे दिये बिमारीयोंके के उपचार नही होते है –
मानसिक बिमारी |
कॉस्मेटिक शस्त्रक्रिया |
दंत चिकित्सा |
अंग प्रत्यारोपण |
Ayushman Bharat Yojna पात्रता
- Ayushaman Bharat Yojna के लिये सामाजिक,आर्थिक रूप से जो परिवार कमजोर/गरीब है |
- जिस परिवार का साल का उत्पन्न २.५ लाख से कम है वो इस आयुषमान भारत योजना के लिये पात्र है |
- जिस परिवार का प्रमुख सदस्य दिव्यांग है वह परिवार पात्र है|
- भूमीहीन परिवार
- 70 साल से अधिक उम्र के सदस्य को भी इस योजना का लाभ मिलता है |
- PMJAY मे अगर आपका नाम है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है|
Ayushman Bharat Yojna अपात्रता
- Ayushaman Bharat Yojna मे सरकारी नोकरी करने वाले अपात्र है |
- जिस परिवार के पास 5 एकड कि जमीन है|
- जिन परिवार के पास खेती के बडे यांत्रिकी उपकरण है
- जिस परिवार के पास किसान कार्ड है |
Ayushman Bharat Yojna विशेषताए
- ये योजना कॅशलेस और पेपरलेस योजना है
- इस आयुषमान भारत के अंदर अस्पताल में जाने से पहले और जाने के बाद का सब खर्चा भी शामिल होता है
- वैद्यकीय इलाज के खर्चे के साथ , अस्पताल का डे-केअर का खर्चा का समावेश होता है
- इस योजना में जो लाभार्थी पात्र होगा उसके परिवार को हर साल रुपये ५ लाख तक का मुक्त इलाज मिलता है
- देश के किसी भी कोने मै हर सरकारी अस्पताल मै तुरंत मुक्त इलाज होता है
- इस योजना को नेशनल हेल्थ अथोरीटी ऑफ इंडिया द्वारा ने इस Ayushman Yojana को लागू किया है
Ayushman Bharat Yojna उद्देश
आयुषमान भारत के पुरे भारत में लगभग 50 /55 करोड सामान्य ,गरीब ,कमजोर लाभार्थी परिवारो को लाभ देती है,योजना हर परिवार को अस्पताल में इलाज , देखभाल के लिये कवर देती है .
Ayushman Bharat फायदे
- प्रथमतः इस योजना का लाभ पाने के लिये आयुषमान कार्ड का पंजीकरण होना जरुरी है
- Ayushman Bharat पुरे देश में पोर्टबल है
- आयुषमान कार्ड के लिये पहले ई-केवायसी करना जरुरी है
- आयुषमान कार्ड मिलने के बाद आप पुरे भारत में सार्वजनिक अथवा निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज ले सकते है
- इस योजना के अंतर्गत भारत के लगभग 30000 अस्पताल में ये योजना चालु है
Ayushaman Yojna Documents (दस्तावेज)
- पहचान पत्र -आधार कार्ड ,पेन कार्ड
- जात प्रमाणपत्र
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण
Ayushaman Card Registration आयुषमान कार्ड कैसे बनाये ?
- सबसे पहले अपने मोबाईल पे आयुषमान एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोअर से डाऊनलोड करे अथवा https://beneficiary.nha.gov.in इस वेबसाईट पे जाये.
- लॉगीन करने के लिये अपना मोबाईल नंबर डाले ,मोबाईल पे आनेवाला ओटीपी दर्ज करे .
- इसके बाद अपने नाम , राशन कार्ड नंबर ऐसी जानकारी डालने के बाद आपको योजना की पात्रता दिखाई देगी.
आयुषमान कार्ड हॉस्पिटल List
- आयुषमान कार्ड पाने के लिये सबसे पहले भारत सरकार के अधिकृत पोर्टल https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा
- पोर्टल खुलने के बाद दाहिनी और Find Hospital करके होगा उस पर क्लिक करना है
- अगला पेज खुलने के बाद आपको State, District, Hospital Type, Specialty, Hospital Name, Epanelment Type ये सब जानकारी भरने के बाद वहा दिखाई देनेवाला कोड भी सही तरीके से डालना होगा ,उसके बाद SEARCH बटन पे क्लिक करना है .
- अब आपने दिये हुये जानकारी के हिसाब से अस्पताल कि लिस्ट आपके सामने आ जायेगी , जहा आप इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कर सकते है .
आयुषमान कार्ड हॉस्पिटल List | https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/ |
आयुषमान भारत योजना ताजा खबर क्या है ?
- खबर ये है कि इसी योजना को काफी मात्रा मै विस्तारीत करने की प्रक्रीया कुछ महिने पहले कि है ,इससे करोडो नागरीको को लाभ मिलने वाला है ,ये बुढापे के समय देखभाल करने मै मदत होगी ,इस विस्तारित योजना से काफी नागरिक इसका फायदा ले रहे है ,इस विस्तारीत योजना का लाभ लेने वालो की संख्या करीब 4 /5 करोड बढ गई है .
आयुषमान भारत योजना के अधिक जानकारी के लिये लिंक्स और हेल्पलाईन :
आयुषमान योजना सरकार कि आधिकारिक वेबसाईट | http://www.pmjay.gov.in |
आयुषमान आधिकारिक एप्लिकेशन | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp&hl=hi |
आधिकारिक टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर | 14555 / 1800111565 |
आयुषमान कार्ड डाऊनलोड | http://beneficiary.nha.gov.in |
सरकार के कुछ कल्याणकारी योजनाओ की अधिक महत्वपुर्ण जानकारी के लिये लिंक्स
PM Kisan Yojna प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधी योजना | https://shorturl.at/FJ6tA |
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना | https://smartsahyadri.com/mukhyamantri-mazi-ladki-bahin-yojna-2024/ |
सुकन्या समृद्धी योजना | https://goto.now/tv5AE |
हमारी आधिकारिक वेबसाईट | https://smartsahyadri.com/ |
अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न :
1.आयुषमान भारत का दुसरा नाम क्या है ?
-आयुषमान भारत का दुसरा नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है
2.आयुषमान गोल्डन कार्ड के लिये कोन पात्र है?
-जो लाभार्थी आर्थिक , सामाजिक रूप से कमजोर है वही आयुषमान गोल्डन कार्ड के लिये पात्र है
3.आयुषमान भारत में कितने बिमारीयो का इलाज होता है ?
-इस योजना में 1760 बिमारियो इलाज होता है
4.गोल्डन कार्ड का मतलब क्या है ?
-आयुषमान योजना ये भारत सरकार द्वारा लाई गई एक यशस्वी योजना है ,जिसके तहत लाभार्थी को ‘आयुषमान गोल्डन कार्ड ‘ दिया जाता है ,इसी कार्ड से सामान्य गरीब को रुपये ५ लाख तक का इलाज मुफ्त मिलता है
5.गर्भावस्था में आयुषमान कार्ड चलेगा या नही ?
– हा ,गर्भावस्था मे आयुषमान कार्ड चलेगा .पुरे प्रसुती कालमें होनेवाला पुरा खर्च इस योजना मे कव्हर होगा
6.आयुषमान कार्ड कितने दिन में आपको मिल सकता है ?
-अगर आप इस आयुषमान कार्ड के लिये आवेदन करते है तो आपको ये कार्ड 15 दिन के अंदर मिल जायेगा.
7.आयुषमान योजना में कोनसी शस्रक्रिया कव्हर होती है ?
-इस योजना में कॅन्सर,अर्थोपेडीक शस्रक्रिया,न्युरोसर्जरी ऐसी शस्र्यक्रिया कव्हर होती है
8.आयुषमान कार्ड कितने दिन में बनता है ?
-इस कार्ड के लिये जब पात्र हुये लाभार्थी अपना नाम , मोबाईल नंबर साथ पोर्टल पे पंजीकरण करेंगे ,उसके बाद सिर्फ 15 मिनट के अंदर कार्ड मिल जाता है
9.एक आयुषमान कार्ड के जरीए परिवार के कितने लोगो का इलाज हो जायेगा ?
-इस योजना में ऐसा कही पर भी नही लिखा न कही पे जिक्र किया है ,इस कार्ड से परिवार के सदस्य इलाज कर सकते है .साल मे ५ लाख का इलाज मुफ्त में होगा.
10.आयुषमान कार्ड निजी अस्पताल में इलाज कर सकते है क्या ?
-आयुषमान कार्ड है तो आप निजी अस्पताल के साथ सार्वजनिक अस्पताल में भी इलाज कर सकते है
11.आयुषमान कार्ड की वैधता कितने वर्षो तक होती है ?
-आयुषमान कार्ड कि वैधता १ वर्ष कि होती है.
12.आयुषमान भारत में सरकार ने कितने पेकेज दिये है ?
-आयुषमान भारत में अब तक १७० पेकेज शामिल किये गये है